Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान, Corona से Health Workers की गई जान तो देंगे One Crore | वनइंडिया हिंदी

2020-04-01 1,119

Has made a big announcement for the heroes engaged in helping the country in the war with the Corona virus. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said that the doctors treating the Corona patients are serving the country like soldiers today. He said that if any doctor, health worker or medical worker dies while treating the patients of Corona, then the Delhi government will give a sum of Rs 1 crore to his family.

कोरोना वायरस से जंग में देश की मदद में लगे हीरोज के लिए बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर आज सैनिकों की तरह देश की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना के मरीजों का इलाज करते हुए किसी भी डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी या चिकित्साकर्मी की मौत होती है तो दिल्ली सरकार उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी.

#Coronavirus #ArvindKejriwal #oneindiahindi